Amritsar Train Accident :स्थानीय लोग और रेलवे कर्मी ने तत्काल की राहत एवं बचाव कार्यवाही

फतेहगढ़ साहिब। अमृतसर से सहरसा जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चलते ट्रेन में अचानक आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने तीन जनरल कोचों को अपनी चपेट में ले लिया और वे पूरी तरह जलकर खाक हो गए।

Naxalite Material Recovered: नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलिस-CRPF को मिली बड़ी सफलता

घटना सुबह उस समय हुई जब ट्रेन फतेहगढ़ साहिब के नजदीक से गुजर रही थी। अचानक धुआं उठते देख यात्रियों ने शोर मचाया और तुरंत चैन पुलिंग की। ट्रेन रुकते ही यात्री बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। मौके पर रेलवे कर्मियों ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

Advertisement

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कोचों को भारी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। रेलवे ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

फतेहगढ़ साहिब के स्टेशन मास्टर ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे डिब्बों में स्थानांतरित कर दिया गया है और ट्रेन को आगे रवाना किया गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement