बुजुर्ग भेज रहा था व्हाट्सएप में पोर्न वीडियो, अरेस्ट

डोंगरगढ़- सोशल मीडिया की दुनिया में छिपे अपराधियों पर अब तकनीक की पैनी नजर है. महिला और बच्चों से जुड़े ऑनलाइन अपराधों पर निगरानी के लिए भारत सरकार की विशेष साइबर यूनिट सीसीपीडब्ल्यूसी (CCPWC) के अलर्ट के आधार पर डोंगरगढ़ पुलिस ने एक गंभीर अपराध का खुलासा करते हुए 50 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद हमीद गौरी, वार्ड क्रमांक 19 कचहरी चौक, डोंगरगढ़ का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि वह अपने व्हाट्सएप अकाउंट के जरिए नाबालिग बच्चों और महिलाओं से संबंधित अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर रहा था.
बीजेपी ने विधायक अजय चंद्राकर को सदस्यता रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित

यह मामला राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की निगरानी में सामने आया, जिसके बाद साइबर क्राइम रिपोर्ट थाना डोंगरगढ़ को भेजी गई थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67(बी) और पॉक्सो एक्ट की धारा 15 के तहत अपराध क्रमांक 254/2024 दर्ज किया. गिरफ्तारी से पहले आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था, लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता और सटीक कार्रवाई करते हुए 1 अगस्त को उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement