Air India Plane Crash के पीछे कहीं ये 6 वजहें तो नहीं? जानें किन परिस्थितियों में हो सकता है हादसा

अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में 242 लोग सवार थे, जिसमें से सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा मिला है। इसके अलावा अन्य सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई है। इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे, जिनकी मौत हो गई। बता दें कि यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद विमान अचानक हादसे का शिकार हो गया। हालांकि अब ये हादसा क्यों हुआ है, इसकी जांच की जा रही है।

विराट कोहली का ये 7 साल पुराना ट्वीट अचानक क्यों हुआ वायरल, इस अफ्रीकी खिलाड़ी से है कनेक्शन

ये हो सकती हैं वजह

विमान हादसे के बाद इसकी जांच अभी भी जारी है। हालांकि आम तौर इस हादसे के पीछे कुछ अहम वजहें भी हो सकती हैं। इसमें छह मुख्य वजहें जो हो सकती हैं, वो इस प्रकार हैं-

Advertisement

‘भाई कैसे हैं?’ पैपराजी ने आरजे महविश से पूछा सवाल तो शर्मा गईं एक्ट्रेस, युजवेंद्र चहल के साथ चल रहा नाम

  1. विमान के दोनों इंजन एक साथ फेल होना
  2. विमान से पक्षी टकरा जाना
  3. अत्यधिक गर्मी होना
  4. ज्यादा वजन होना
  5. इंजन में तेल नहीं पहुंचना
  6. टेक्निकल/इलेक्ट्रिकल खामी आना

    मिल गया ब्लैक बॉक्स

    हालांकि प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। इस प्लेन का डीवीआर और इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर पहले ही मिल चुका है। इन दोनों डिवाइस में प्लेन के हादसे से जुड़ी तकनीकी जानकारियां नहीं होती हैं। डीवीआर में सिर्फ वही घटनाएं रिकॉर्ड होती हैं, जो विमान में लगे कैमरे कैद कर पाते हैं। वहीं, इमरजेंसी लोकेटर ट्रांसमीटर का काम सिर्फ विमान की लोकेशन बताना होता है। सभी तकनीकी जानकारियां ब्लैक बॉक्स में ही होती हैं। ऐसे में अब इस मामले की जांच और तेजी से हो सकेगी।

     

    हादसे की जांच जारी

    हादसे की जांच में तीन एजेंसियां जुटी हुई हैं। इसमें भारत के एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इनवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB), अमेरिका का नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड और ब्रिटेन का एयर एक्सिडेंट्स इनवेस्टिगेशन ब्रांच जांच में मदद कर रहा है। इसके अलावा हादसे के बाद DGCA ने बोइंग 787-8/9 विमानों पर सेफ्टी जांच बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। बता दें कि नया निर्देश 15 जून 2025 की रात 12 से लागू हो जाएगा।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement