Asrani Demise :महज 20 लोगों की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

Asrani Demise :  हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी, जिन्हें लोग प्यार से असरानी के नाम से जानते हैं, का 84 वर्ष की आयु में निध हो गया। लंबे समय से वे उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। परिवार ने उनकी इच्छा के अनुरूप उनके निधन की खबर को राज रखा और शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।

21 October Horoscope : इस राशि के जातक को सेहत का रखना होगा ख्याल, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल

सूत्रों के अनुसार, असरानी ने अपनी अंतिम इच्छा में कहा था कि उनके जाने की खबर को बड़े स्तर पर प्रचारित न किया जाए। इसी कारण केवल करीबी परिवार और कुछ मित्रों को ही सूचना दी गई। मुंबई के विले पार्ले स्थित श्मशान घाट पर हुए अंतिम संस्कार में करीब 20 लोग ही मौजूद रहे।

Advertisement

असरानी ने अपने करियर में 350 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया और हास्य से लेकर गंभीर भूमिकाओं तक हर किरदार को यादगार बना दिया। फिल्म शोले में जेलर की भूमिका ने उन्हें अमर बना दिया था। उन्होंने चुपके चुपके, अभिमान, अंदाज़ अपना अपना* जैसी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिल जीत लिए थे।

फिल्म जगत से जुड़ी कई हस्तियों ने असरानी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने कहा, “असरानी जी सिर्फ बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि शानदार इंसान भी थे। उनके बिना सिनेमा जगत में एक बड़ा खालीपन आ गया है।”

उनके निधन के साथ हिंदी सिनेमा के स्वर्ण युग का एक और अध्याय समाप्त हो गया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement