Attack from Boat :उत्तरी कैरोलिना में सनसनी: सनकी हमलावर ने नाव से बरसाईं गोलियां, 3 मरे

नॉर्थ कैरोलिना (अमेरिका)। अमेरिका में एक बार फिर सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) की घटना से सनसनी फैल गई है। उत्तरी कैरोलिना (North Carolina) में एक रेस्टोरेंट पर नाव से आए एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया।

Amit Shah’s statement: बिहार चुनाव घुसपैठियों को खदेड़ने का बड़ा अवसर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात (स्थानीय समयानुसार) लगभग 9:30 बजे साउथपोर्ट यॉट बेसिन क्षेत्र में स्थित लोकप्रिय पब और रेस्टोरेंट ‘अमेरिकन फिश कंपनी’ में हुई।

Advertisement

नाव से की गई फायरिंग

अधिकारियों ने बताया कि एक नाव रेस्टोरेंट के पास आकर रुकी, और उस पर मौजूद शूटर ने रेस्टोरेंट में मौजूद भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोली चलाने के बाद नाव तेजी से वहां से निकल गई।

पुलिस के मुताबिक, इस हमले में कम से कम सात लोगों को गोली लगी थी, जिनमें से तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की स्थिति के बारे में अभी कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।

हमलावर फरार, पुलिस जांच में जुटी

सिटी मैनेजर नोआ साल्डो ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। ब्रंसविक काउंटी शेरिफ कार्यालय साउथपोर्ट पुलिस विभाग के साथ मिलकर हमलावर की तलाश में जुटा हुआ है।

पुलिस ने फिलहाल क्षेत्र के निवासियों से इलाके से दूर रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत 911 पर देने की अपील की है। इस घटना से अमेरिका में एक बार फिर गन वायलेंस (Gun Violence) पर बहस छिड़ गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement