Bastar Dussehra murder: दशहरा देखना पड़ा भारी, युवक की चाकूबाजी में मौत

Bastar Dussehra murder 5 अक्टूबर 2025, जगदलपुर| छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में चल रहे ऐतिहासिक बस्तर दशहरे के बीच शनिवार देर रात एक भीषण वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी। पसरा मैदान, जहां हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक दशहरा उत्सव का आनंद लेने आते हैं, वहां इस बार चाकू से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई।

Free Dental Camp: स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं की विशेष जांचें

मामूली कहासुनी बना खूनी संघर्ष

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 10 बजे की है, जब दो गुटों के बीच मामूली बहस शुरू हुई। दोनों पक्ष नशे की हालत में थे, और बात इतनी बढ़ गई कि एक युवक ने 24 वर्षीय करण बघेल पर चाकू से हमला कर दिया। करण, जो रेलवे कॉलोनी, जगदलपुर का निवासी था, दोस्तों के साथ दशहरे के मेले में आया था।

Advertisement

Coldrif Syrup :मुख्यमंत्री मोहन यादव सख्त: Coldrif सिरप पर प्रतिबंध, बोले- ‘दोषियों को नहीं बख्शेंगे’

अस्पताल में तोड़ा दम

घटना के बाद घायल करण को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर चोटों की वजह से उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। हमले के बाद आरोपी युवक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement