Battery-powered vehicle protest: रोजगार बचाने की जंग में उतरे कुली, स्टेशन पर किया प्रदर्शन

Battery-powered vehicle protest रायपुर, 30 सितंबर 2025 | छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर लाइसेंसी कुलियों ने सोमवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन स्टेशन परिसर में चल रही बैटरी चालित कार (Battery Operated Vehicles) के खिलाफ किया गया, जिसे कुलियों ने अपने रोजगार पर सीधा हमला बताया है।

Khadi Village Industries Schemes: छत्तीसगढ़ के युवा बदल रहे किस्मत, खादी बोर्ड बना प्रेरणा स्रोत

प्रदर्शन में कुली अकेले नहीं थे, बल्कि अपने परिवारों के साथ स्टेशन परिसर में जुटे और जमकर नारेबाज़ी की। कुलियों का कहना है कि रेलवे द्वारा शुरू की गई बैटरी ऑपरेटेड कार सेवा से उनका काम लगातार कम होता जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है।

Advertisement

बैटरी वाहन बने रोजगार का संकट

कुलियों का आरोप है कि यात्रियों को बैटरी चालित कार से सीधे प्लेटफॉर्म तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे सामान उठवाने की ज़रूरत नहीं रह जाती। इससे उन्हें मिलने वाला काम लगभग खत्म हो गया है।

Quetta Suicide Bast : दहला बलूचिस्तान की राजधानी: क्वेटा में फिदायीन हमला, FC हेडक्वार्टर के पास ब्लास्ट

इस संबंध में प्रदर्शनकारी कुलियों ने रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार त्रिवेदी से मुलाकात कर अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। उन्होंने मांग की कि बैटरी कार सेवा को तत्काल बंद किया जाए या कम से कम इसका संचालन सीमित किया जाए ताकि कुलियों का पारंपरिक रोजगार बचा रह सके।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement