जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव, अब सिर्फ दो स्लैब- आम आदमी से लेकर किसान तक को मिलेगी राहत

नई दिल्ली। इनकम टैक्स में राहत देने के बाद केंद्र सरकार ने अब जीएसटी में बड़ा बदलाव करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादे को पूरा किया है। सरकार ने जीएसटी की दरों को घटाकर केवल दो स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया है।

इस फैसले से रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं से लेकर लग्जरी सामान तक सस्ते होंगे। ब्रेड, पराठा और दूध जैसी बुनियादी वस्तुओं से लेकर एसी और कार तक की कीमतों में कमी आएगी।

CG: सितंबर में लगेगा बड़ा झटका, बिजली बिल में महज 100 यूनिट तक ही मिलेगी छूट, उसके बाद…

Advertisement

सबसे बड़ी राहत स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा पर दी गई है। इन सेवाओं पर पिछले एक साल से लागू 18 प्रतिशत जीएसटी को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।

सरकार का मानना है कि इस कदम से आम उपभोक्ताओं, किसानों और छोटे उद्यमियों को सीधा फायदा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement