Bihar assembly elections: बिहार चुनाव को लेकर हाई अलर्ट, शाम 4 बजे EC करेगा ऐलान

Bihar assembly elections बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर इंतजार खत्म होने वाला है। चुनाव आयोग आज यानी सोमवार, 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की औपचारिक घोषणा करेगा। इसको लेकर आयोग ने शाम 4 बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें मतदान और मतगणना की तारीखों के साथ-साथ चुनावी प्रक्रिया की पूरी रूपरेखा सामने रखी जाएगी।

बता दें कि बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। ऐसे में संविधानिक प्रक्रिया के तहत चुनाव आयोग को इससे पहले चुनाव संपन्न कराना अनिवार्य है।

Rukmini Vasanth : श्वेता तिवारी से ज्यादा ग्लैमरस हैं ‘कंतारा’ एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत? तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Advertisement

छठ पर्व के बाद चुनाव कराने की मांग

राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि चुनाव की तारीखें अक्टूबर के अंत में मनाए जाने वाले छठ पर्व के बाद रखी जाएं। छठ बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है और इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी लोग अपने घर लौटते हैं। दलों का मानना है कि इस समय चुनाव होने से मतदाता भागीदारी में वृद्धि होगी।

Vishnu Dev Sai Delhi tour: छत्तीसगढ़ में आदिवासी नायकों को सम्मान, राष्ट्रपति को मुख्य अतिथि बनाने की तैयारी

पिछली बार तीन चरणों में हुआ था चुनाव

2020 के विधानसभा चुनाव कोविड-19 महामारी के दौरान हुए थे, और सुरक्षा कारणों से तीन चरणों में मतदान कराया गया था। हालांकि, इस बार स्थिति सामान्य है और कुछ राजनीतिक दलों ने एक ही चरण में मतदान कराने की मांग की है। आज चुनाव आयोग यह भी साफ कर देगा कि इस बार चुनाव कितने चरणों में होंगे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement