भाजपा नेता नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने और गैंगरेप की धमकी, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

नई दिल्ली/अमरावती। भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को एक बार फिर जान से मारने और गैंगरेप की धमकी मिली है। इस बार धमकी स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे गए एक पत्र के माध्यम से उनके अमरावती स्थित कार्यालय में मिली।

सूत्रों के अनुसार, पत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए राणा और उनके परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है। इस घटना के बाद नवनीत राणा ने तत्काल राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

Vastu Tips : टूटी या खंडित मूर्तियां बनती हैं दुर्भाग्य का कारण

Advertisement

शिकायत के बाद अमरावती अपराध शाखा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राणा के आवास पहुंचकर पूछताछ की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरा पत्र किस पते से भेजा गया और इसमें किसकी संलिप्तता हो सकती है, इसकी जांच की जा रही है। पत्र को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

बता दें कि इससे पहले भी नवनीत राणा को कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। वह अक्सर अपने बयानों और सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय रुख के कारण सुर्खियों में रहती हैं।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement