बाउंसर अपहरण करने पहुंचे थे हुए गिरफ्तार, दंतेवाड़ा में ग्रामीणों ने पकड़ा

दंतेवाड़ा – जिले के 3 अलग-अलग गांव के करीब 3 से 4 आदिवासी लड़कों की किडनैपिंग की कोशिश की गई है। 2 स्कॉर्पियो वाहन में भिलाई से 4-5 बाउंसर पहुंचे थे। जो गांव-गांव जाकर लड़कों को उठा रहे थे। हालांकि, इसकी खबर ग्रामीणों को मिलते ही उन्होंने गाड़ी को बीच रास्ते रोक दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया है। मामला पैसों की लेनदेन से भी जुड़ा है। गांव के लोगों ने जमकर हल्ला बोल किया है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है।

Raipur Crime – रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में दिनदहाड़े चाकूबाजी और मारपीट, दो गिरफ्तार एक फरार

आदिवासी समाज के गीदम ब्लॉक के अध्यक्ष जितेंद्र वट्टी ने कहा कि, जॉब लगाने के नाम पर किसी राजू अंसारी नाम के एक युवक ने कासोली, कारली समेत अन्य गांव के कुछ युवकों से पैसे लिए थे। लेकिन जॉब नहीं लगाई। युवकों ने पैसे लौटाने को कहा लेकिन उन्होंने पैसे नहीं लौटाए। जितेंद्र का कहना है कि, हो सकता है उसी राजू अंसारी ने इन्हें पकड़ने के लिए, किडनैप करने के लिए बाहर से बाउंसर बुलाए थे। इन्हें बारसूर के रास्ते जगदलपुर की तरफ लेकर जा रहे थे। हालांकि, जब इसकी जानकारी समाज के लोगों को मिली तो उन्होंने एक्शन लिया। पुलिस को खबर की। उन्हें बारसूर के पास से पकड़ा गया। जितेंद्र का कहना है कि बाउंसर उन युवकों के साथ क्या करते ये अंदाजा नहीं है। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

AC बंद, 5 घंटे तक गर्मी में तड़पते रहे बच्‍चे-बुजुर्ग… दुबई से जयपुर आ रही एयर इंडिया फ्लाइट का बुरा हाल

पूर्व जनपद सदस्य और BJP नेता राजेश कश्यप ने कहा कि, मुझे गांव के लोगों ने जानकारी दी कि गांव के कुछ लड़कों को गाड़ियों में जबरदस्ती डालकर ले जा रहे हैं। जो लेकर जा रहे हैं वे पुलिस टाइप दिख रहे हैं। जिसके बाद मैंने गीदम पुलिस से पता किया। TI ने पुलिस की कार्रवाई से इनकार किया। हालांकि, पुलिस ने भी जानकारी मांगी फिर एक्शन लिया गया। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने कहा कि, बाहर से बाउंसर बुलाए गए थे। कुछ पैसों की लेनदेन का मामला है। बाउंसर को पकड़ लिया गया है। पूछताछ जारी है। मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद शख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement