Raipur News: गोलबाजार इलाके में लड़कों का उत्पात, चलती कार की छत में बैठकर सिगरेट पीते दिखे

रायपुर : राजधानी रायपुर में युवकों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन युवक बेखौफ होकर बीच सड़क पर कार की सनरुफ खोलकर सिगरेट पीते, मस्ती करते और लोगों को परेशान करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं ये युवक नशे में उन्हें समझाने वालों से भीड़ जाते हैं। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक कार की सनरुफ खोलकर सिगरेट पीते और हल्ला करते नजर आ रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के गोलबाजार थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ युवक कार की सनरुफ खोलकर सिगरेट पीते और हल्ला करते हुए नजर आए। युवकों की हरकत को उनके पिछले चल रही कार में सवार लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, लेकिन मामला यहीं नहीं थमा। जब लोगों ने युवको को ऐसा करने से मना किया तो युवक नशे की हालत में लोगों से ही भीड़ गए।

पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई। जैसे ही गोलबाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो सभी युवक पुलिस के सामने ही लोगों भीड़ गए और उनसे बदतमीजी करने लगे। सभी युवक पंजाब और हरियाणा के बताए जा रहे हैं। युवको की हरकतों को देखते हुए पुलिस की टीम ने कार को जब्त कर सभी युवकों को हिरासत में ले लिया है।

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement