भाई मैंने कन्या वध कर दिया है, मुझे फांसी दिलवाओ… राधिका हत्याकांड को लेकर ताऊ विजय ने किया बड़ा खुलासा

गुरुग्राम: गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव हत्याकांड को लेकर अभी पुलिस की जांच चल रही है. इन सब के बीच इस मामले को लेकर पीड़िता के परिजन से बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. राधिका यादव के ताऊ यानी दीपक यादव के बड़े भाई विजय यादव ने इस हत्याकांड को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कई बड़े और चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आपको बता दें कि अदालत ने आरोपी दीपक यादव को इस मामले में फिलहाल 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सावन के पहले सोमवार के दिन जरूर जपें शिव के ये मंत्र, जानें कैसे करनी है पूजा?

विजय यादव ने बताया कि जब उन्होंने गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वो दौड़कर ऊपर गए. वहां उन्होंने दीपक को रोते हुए देखा. जब वह उसके पास पहुंचें तो दीपक ने विजय से कहा कि भाई, कन्या वध हो गया है. विजय यादव ने बताया कि जैसे ही दीपक ने ये बात कही तो मैंने तो मैंने सबसे पहले पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. विजय ने बताया कि मुझे डर था कि कहीं दीपक खुदको भी गोली ना मार ले. विजय यादव ने कहा कि दीपक लगातार मुझसे कह रहा था कि भाई मेरे खिलाफ ऐसी FIR कराओ कि मुझे फांसी की सजा मिले. भाई मुझे मार दो. दीपक उस समय काफी रो रहा था. मुझे डर था कि कहीं वो खुदको ही गोली ना मार ले.

Advertisement

आपको बता दें कि इस हत्याकांड को लेकर राधिका की दोस्त ने भी एक बड़ा खुलासा किया है. हिमांशिका ने अपनी दोस्त की मौत पर एक वीडियो जारी किया है. हिमांशिका ने कहा कि उसे नहीं लगा था कि वह इस बारे में इतनी जल्दी बात करेंगी. लेकिन उसके पास कोई दूसरी च्वाइस नहीं थी. हिमांशिका ने बताया कि राधिका के पापा बहुत कंट्रोल करते थे. उसे तस्वीर खिंचवाना, वीडियो बनाना पसंद था. लेकिन सब धीरे-धीरे बंद हो गया. उसकी आजादी उन्हें नागवार थी. राधिका खुलकर जीना चाहती थी. लेकिन वो कहती थी उसके परिवार में बहुत रेस्ट्रिक्शन हैं. वो खुलकर हंसती थी लेकिन वो अपने ही घर में दम घुटने जैसा महसूस करती थी. ऐसे में कौन ही रहना चाहेगा. हर चीज के बारे में सफाई देते रहो कि क्यों कर रहे हैं, क्या कर रहे हैं.

गृहमंत्री विजय शर्मा ने तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया

राधिका यादव के पति दीपक यादव ने अपनी बेटी के हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने पहले बताया था कि राधिका यादव एक टेनिस अकादमी चलाती थी, जो उसके और उसके पिता के बीच विवाद का कारण बन गई थी क्योंकि पिता को अक्सर अपनी बेटी की कमाई पर गुज़ारा करने के लिए ताना मारा जाता था.

हिमांशिका ने इस मर्डर केस में लग रहे लव जिहाद के आरोपों को भी सिरे से खारिज कर दिया है. उसने कहा कि अगर ऐसा है तो किसी के भी पास इस बारे में कोई सबूत क्यों नहीं हैं. राधिका की सहेली ने बताया कि राधिका को हर किसी से बात करने की अनुमति नहीं थी और उस पर कई तरह की पाबंदियां भी थीं. वह हर किसी से बात नहीं कर सकती थी, किसी से फोन पर बात करते समय उसे बताना पड़ता था कि वह किससे बात कर रही है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement