कनाडा आपके लिए नहीं है… कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग को लेकर आतंकी समूह SFJ ने जारी किया वीडियो

कनाडा में एक्टर-कॉमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर बीते दिनों की गई फायरिंग की जिम्मेदारी आंतकी समूह SFJ ने ली है. SFJ के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को चेतावनी देते हुए कहा कि कनाडा उनके लिए सही नहीं है, ऐसे में उन्हें अपना कारोबार बंद कर लेना चाहिए. इस धमकी में आगे कहा गया है कि जो लोग हिन्दुत्व का समर्थन करते हैं उनके लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है. अगर अपनी बेहतरी चाहते हैं तो वो यहां से भारत लौट जाएं. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा पर हिंदुत्व का समर्थन करने का भी आरोप लगाया है.

जीवन में सफलता के लिए शिक्षा है मजबूत आधार : CM विष्णुदेव साय

आपको बता दें कि कपिल शर्मा के कैफे पर बुधवार रात (स्थानीय समयानुसार) खालिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था. कार में बैठे एक व्यक्ति ने नए खुले इस कैफे की खिड़की पर कम से कम नौ गोलियां चलाईं थी. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, कैप्स कैफे ने एक मैसेज शेयर किया है, जिसमें कहा गया कि टीम “इस सदमे से निपट रही है” लेकिन वो “हार नहीं मानेगी”.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर स्टोरी में शेयर किए गए एक मैसेज में, कैप्स कैफे ने कहा था कि उनके सपने के सामने यह हिंसा की घटना दिल दहला देने वाली है. इसने अपने फैन्स को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े रहने का आग्रह किया.

नौकरी खतरे में, एक और प्रधानपाठक शराब पीकर पहुंचा स्कूल, सूचना मिलते पहुंचे आला अधिकारी

कपिल शर्मा के कैफे की तरफ से जारी संदेश

कैप्स कैफे की ओर से दो इंस्टा स्टोरी के माध्यम से जारी मैसेज में कहा गया था कि हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के माध्यम से गर्मजोशी, कम्यूनिटी को साथ लाने और खुशी लाने की उम्मीद के साथ कैप्स कैफे खोला. उस सपने के साथ हिंसा होना दिल दहला देने वाला है.

हम इस सदमे से निपट रहे हैं लेकिन हम हार नहीं मान रहे हैं. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. आपके दयालु शब्द, प्रार्थनाएं और डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से शेयर की गई यादें जितना आप जानते हैं उससे कहीं अधिक मायने रखती हैं. हम मिलकर जो निर्माण कर रहे हैं उस पर आपके विश्वास के कारण ही यह कैफे अस्तित्व में है. आइए हिंसा के खिलाफ दृढ़ता से खड़े हों और सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और कम्यूनिटी का स्थान बना रहे.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement