CG Accident News : रूह कंपा देने वाला हादसा… घर में घुस गई तेज रफ्तार कार, दो महिला समेत 4 गंभीर रूप से घायल

सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में रविवार दोपहर रूह कंपा देने वाला भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर में जा घुसी, इस दौरान मौजूद परिवार के लोग दुर्घटना का शिकार हो गए. दो महिला समेत चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने ड्राइवर को पीटना शुरू कर दिया. स्थिति नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल मौके पर मौजूद है. घटना दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम कंठी की है.

Raipur News – निजी स्कूलों के लिए गाइडलाइन, अब नहीं पढ़ा पाएंगे प्राइवेट पब्लिकेशन की किताबें

जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार दोपहर करीब 3 बजे की है. महिलाएं और बच्चे घर के बरामदे में मौजूद थे. इसी दौरान मैनपाट से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घर के आंगन में घुस गई. हादसे में दो महिला और दो बच्चे घायल हो गए. एक महिला के सिर फट गया, तो दूसरी महिला का पैर कट गया है. घटना के बाद घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. वहीं टक्कर और चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

Advertisement

हर भारतवासी के दिल में बसा 29 जून का दिन, जीता ICC खिताब; इन प्लेयर्स ने लिया था संन्यास

ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, कार सवारों को पीटा

कार में तीन लोग सवार थे, जिन्हें आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर पीटा है. वाहन चालक शराब के नशे में धुत बताया जा रहा है. गुस्सा इतना है कि उन्होंने कार को पलटा दिया. मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. सूचना पर पुलिस अधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे. लगातार स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है.

हिरासत में आरोपी

पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement