इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप के बहाने युवती से 40 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। सोशल मीडिया के जरिए ठगी का सनसनीखेज मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग से सामने आया है। यहां 21 वर्षीय युवक तुषार गोयल (निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग) ने इंस्टाग्राम पर भिलाई की एक युवती से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया और करीब 40 लाख रुपए की ठगी कर डाली। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Raipur-Rajim MEMU train : रायपुर-राजिम-रायपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन सेवा का शुभारंभ, यात्रियों को मिलेगी सुगम और किफायती यात्रा

इस तरह रची ठगी की साजिश
पुलिस के अनुसार आरोपी ने खुद को कपड़े का व्यापारी बताकर युवती से कारोबारी मदद के नाम पर पैसे और गहने ले लिए। युवती ने भरोसे में आकर उसे करीब 165 ग्राम सोने के जेवर सौंपे, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए थी। आरोपी ने ये जेवर गिरवी रखकर रकम हड़प ली।

Advertisement

यहीं नहीं, आरोपी ने युवती से उसकी एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) से 26 लाख रुपए निकलवा लिए और उसके नाम पर फाइनेंसिंग कर चार दोपहिया वाहन भी खरीद डाले। जांच में सामने आया कि आरोपी ने दूसरों से भी कार दिलाने के नाम पर 6.60 लाख रुपए की ठगी की थी।

लगातार मकान बदलता रहा आरोपी
जब परिवार ने रकम लौटाने की मांग की तो आरोपी टालमटोल करता रहा और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार किराए के मकान बदलता रहा। आखिरकार पुलिस की विशेष टीम ने उसे पकड़ लिया।

बरामद सामान और आगे की जांच
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 165 ग्राम सोने-चांदी के जेवर, चार दोपहिया वाहन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पर धारा 420 और 318 (4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement