CG Breaking News: रेल मंत्रालय से मिली हरी झंडी, अब छत्तीसगढ़ से ‘प्रयागराज’ तक चलेगी लोकल ट्रेन

पिछले दिनों दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम ने यहां का निरीक्षण किया था और प्लेटफार्म में व्याप्त कुछ यात्री सुविधाओं में कमी को जल्द दुरूस्त करने के निर्देश दिए थे. रायपुर रेल मंडल के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक जैसे ही इन खामियों को दूर कर लिया जाएगा वैसे ही कभी भी राजिम की ट्रेन शुरू की जा सकती है. इस संबंध में एक पत्र बिलासपुर जोन से रायपुर रेल मंडल को प्राप्त हुआ है. इस रूट के लिए ट्रेन कोई नई बात नहीं है, बता दें कि यहां पहले छोटी रेल लाईन थी. हालांकि अब यहां ब्राडगेज लाईन का निर्माण और राजिम रेलवे स्टेशन का काम पूरा हो चुका है. (Raipur to Rajim New Train)

ICC T20 रैंकिंग में फिर से बदलाव, यशस्वी जायसवाल को बिना खेले हो गया फायदा

अगले साल धमतरी तक दौड़ेगी ट्रेन

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर से धमतरी के बीच भी गेज कनवर्जन कार्य प्रगति पर है. उमीद है कि इसे भी जल्द से जल्द शुरु करने के लिए कार्य में तेजी की जा रही है. जानकारी के अनुसार रेलवे ने 2026 तक धमतरी तक रेल सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है.

Advertisement

पाकिस्तान की भारी बेइज्जती, टेस्ट में ही फेल हो गई शाहीन-3 न्यूक्लियर मिसाइल; आबादी के करीब गिरने से भड़का बलूचिस्तान

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement