CG News: रातभर मोबाइल चलाती थी बहन, भाई ने किया मर्डर

अंबिकापुर- थाना क्षेत्र की कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लिपिंगी में 5 अगस्त की रात बहन ने भाई को मोबाइल चलाने से मना किया तो भाई आक्रोशित हो गया. उसने टांगी से ताबड़तोड़ वार कर बहन को मौत के घाट उतार दिया.

CG News: स्कूल में चोरी की वारदात को प्राचार्य ने दबाया, निलंबन आदेश जारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी स्मिथ मझवार ने ६ अगस्त को कुन्नी पुलिस चौकी पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई कि मृतका मुनेश्वरी अपने दोनों बच्चों के साथ खाना खाकर जमीन पर सोई हुई थी और उसी कमरे में जयप्रकाश पिता बिंद्रा राम मझवार लगभग 12.30 बजे खाट पर मोबाइल चला रहा था. मुनेश्वरी ने अपने भाई जयप्रकाश को मोबाइल चलाने से मना करते हुए मोबाइल छीन लिया. इसके बाद दोनों भाई बहन में लड़ाई हुआ, फिर मुनेश्वरी रात लगभग एक बजे सो गई. कुछ देर बाद जयप्रकाश ने गुस्से में आकर टांगी उठाकर बहन के गले और चेहरे में कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 103 (1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज करते हुए आरोपी जयप्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बहन की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया. इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement