CG Vyapam Pre BEd Result: छत्तीसगढ़ प्री बीएड का रिजल्ट घोषित, फाइनल उत्तर कुंजी भी हुई जारी; देखें अपना नाम

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने प्री बीएड 2025 प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। कुल 1,26,808 अभ्यर्थियों की कंबाइंड मेरिट लिस्ट और फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। हालांकि, प्री डीएलएड परीक्षा का परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। दोनों परीक्षाएं 22 मई 2025 को आयोजित की गई थीं।

दो पालियों में हुई थीं प्रवेश परीक्षाएं

प्री बीएड और प्री डीएलएड 2025 की प्रवेश परीक्षाएं 22 मई को दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की गई थीं। पहली पाली में प्री बीएड परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पाली में प्री डीएलएड परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:15 बजे तक संपन्न हुई थी। दोनों परीक्षाओं में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया।

अंतिम उत्तर कुंजी

व्यापम द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा की मॉडल उत्तर कुंजी को आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया था। इसके बाद उम्मीदवारों से प्राप्त दावा-आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों द्वारा मूल्यांकन कर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई। दिनांक 10 जुलाई 2025 को व्यापम की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा का अंतिम उत्तर और परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

Advertisement

CG Pre BEd Result 2025: ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर vyapam.cgstate.gov.in जाएं।
  • अब होमपेज पर “Pre B.Ed Result 2025” या संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और जन्म तिथि भरनी होगी।
  • जानकारी भरने के बाद “सबमिट” या “व्यू रिजल्ट” पर क्लिक करें।
  • अंत में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट को पीडीएफ में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement