PM के खिलाफ अपशब्द पर पटना में बवाल, कांग्रेस दफ्तर पर भाजपा के हल्ला बोल के बीच हुआ लाठीचार्ज

पटना। बिहार के राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पर शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर पथराव और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर हमला किया, परिसर में खड़े एक ट्रक का शीशा तोड़ दिया और वोटर अधिकार यात्रा के पोस्टर फाड़ डाले। हमलावरों ने कांग्रेस के झंडे को भी नोचकर फेंक दिया, जिससे तनाव बढ़ गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को रोकने की कोशिश कर रही है।

बिहार में चल रहे राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस मामले को लेकर एनडीए के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पर लगातार हमलावर हैं।

CG: बाप का कर्ज चुकाने बेटे ने रची मौत की झूठी कहानी, लेकिन पुलिस ने खोल दिया सारा पोल, पढ़ें पूरी खबर

Advertisement

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ इस्तेमाल हुए अपमानजनक शब्द इस्तेमाल करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी स्व॰ माता जी के विरूद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।

बता दें कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड के अतरबेल चौक पर बनाए गए मंच से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य मो. नौशाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने सिमरी थाने में प्राथमिकी कराई है। पुलिस ने आज गाली देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement