Chhattisgarh Crime News : नगर सैनिक की चौथी शादी की तैयारी, तीसरी पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप — पुलिस व जिला अधिकारियों से न्याय की गुहार

Chhattisgarh Crime News :  राजिम। गरियाबंद जिला कार्यालय में पदस्थ नगर सैनिक गोपीराम मिरी एक बार फिर विवादों में घिर गया है। उस पर पहली, दूसरी और तीसरी शादी के बाद अब चौथी शादी की तैयारी करने का गंभीर आरोप लगा है। तीसरी पत्नी सुशीला रात्रे ने पुलिस और जिला अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग की है।

Chhattisgarh Guideline Rate Increase : गाइडलाइन दर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान: कांग्रेस पर लगाया जमीन साज़िश का आरोप, कहा—‘मध्य वर्ग और किसानों के हित में लिया गया फैसला’

कुंवारा बताकर की थी तीसरी शादी, ढाई साल साथ रखकर किया उत्पीड़न – सुशीला का आरोप

रायपुर निवासी सुशीला रात्रे ने शिकायत में बताया कि गोपीराम मिरी ने खुद को कुंवारा बताते हुए 13 अप्रैल 2023 को उससे सामाजिक रीति-रिवाज के साथ विवाह किया और लगभग ढाई साल तक गरियाबंद में किराए के मकान में रखकर साथ जीवन-यापन किया।

Advertisement

सुशीला का आरोप है कि 22 सितंबर 2025 को ग्राम बकली में ससुराल वालों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गई। उसे हाथ-पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया गया और मुंह दबाने की कोशिश की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने थाना राजिम में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई।

चौथी शादी की तैयारी, सामाजिक सम्मेलन में लेकर गया था बायोडाटा

पीड़िता का कहना है कि गोपीराम अब चौथी शादी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह अभनपुर में आयोजित एक सामाजिक सम्मेलन में बायोडाटा लेकर भी गया था। सुशीला ने पुलिस अधीक्षक, नगर सेना मुख्यालय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Spread the love
Advertisement