Chhattisgarh Government का दिवाली तोहफा: अक्टूबर माह का वेतन 17-18 अक्टूबर को अग्रिम

Chhattisgarh Government रायपुर, 17 अक्टूबर 2025। दीपावली पर्व से पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। अब तक जहां हर माह के अंतिम दो दिनों में वेतन का भुगतान किया जाता था, वहीं इस बार मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर सरकार ने अक्टूबर माह का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम जारी करने का निर्णय लिया है।

इस फैसले को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तत्काल अमल में लाते हुए सभी विभागों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार के इस कदम से कर्मचारियों और उनके परिवारों को दीपावली की तैयारियों में आर्थिक संबल मिलेगा।

Chhattisgarh Water Projects : ओड़िशा और छत्तीसगढ़ ने अहम परियोजनाओं को मंजूरी दी

Advertisement

18 अक्टूबर को खुले रहेंगे कोषालय

सरकार ने विशेष व्यवस्था के तहत घोषणा की है कि 18 अक्टूबर को प्रदेश के सभी कोषालय और उपकोषालय खुले रहेंगे, ताकि वेतन भुगतान और वितरण की प्रक्रिया में किसी भी कर्मचारी को असुविधा न हो।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement