Chhattisgarh GST Raid : GST टीम की अचानक दबिश, बालोद के पान मसाला कारोबारी की दुकान पर छापा

Chhattisgarh GST Raid Chhattisgarh GST Raid
Chhattisgarh GST Raid

Chhattisgarh GST Raid : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद शहर में मंगलवार दोपहर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, GST टीम ने बालोद के शंकर स्टोर्स पर छापा मारा है, जो कि स्थानीय पान मसाला कारोबारी दीपक चैनानी की दुकान बताई जा रही है। दोपहर से शुरू हुई यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।

Korba Highway Robbery : भारतमाला हाईवे पर हमला, एलआईपीएल कर्मचारी को लूटकर अधमरा छोड़ा

कैसे हुई कार्रवाई?

सूत्रों के मुताबिक, जीएसटी अधिकारियों को टैक्स अनियमितताओं की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर टीम ने शंकर स्टोर्स में दबिश दी। जांच के दौरान दुकान से जुड़े दस्तावेज, बिलिंग रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की जानकारी खंगाली जा रही है।अचानक हुई इस छापेमारी से आसपास के व्यापारियों में भारी तनाव और अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर भीड़ इकट्ठा होते देख दरवाजे बंद कर लिए।

Advertisement

कौन हैं दीपक चैनानी?

दीपक चैनानी बालोद क्षेत्र के जाने-माने पान मसाला और जनरल ट्रेडिंग कारोबारी माने जाते हैं। उनकी दुकान शंकर स्टोर्स शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों में से एक है। अधिकारियों की टीम फिलहाल उनके वित्तीय रिकॉर्ड, स्टॉक और टैक्स संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है।

जांच जारी, कोई आधिकारिक बयान नहीं

शाम तक जीएसटी विभाग की ओर से इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। टीम ने दुकान को अस्थायी रूप से सील नहीं किया है, लेकिन जरूरी दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच जारी रखी है।स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पूरे मार्केट में डर का माहौल बनाकर गई है। कई दुकानदारों ने अतिरिक्त दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी है ताकि ऐसी कार्रवाई से बचा जा सके।

Spread the love
Advertisement