CM साय ने 17 लोगों की मौत पर जताया दुःख, चारमीनार के पास भीषण अग्निकांड

रायपुर : CM साय ने 17 लोगों की मौत पर दुःख जताया है, X पोस्ट में घटना का जिक्र करते सीएम ने लिखा है, हैदराबाद के चारमीनार के निकट हुए भीषण अग्निकांड में 17 लोगों की असमायिक मृत्यु और कई लोगों के घायल होने का हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ है। मैं उन सभी दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। साथ ही इस हादसे में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।

CG Crime News : दिनदहाड़े उठाईगिरी, बुजुर्ग महिला समेत तीन महिलाओं से सोने के जेवर ले उड़े ठग, आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

बता दें कि ऐतिहासिक चारमीनार के पास स्थित गुलजार हौज इलाके में शनिवार सुबह एक भीषण आग ने तबाही मचा दी। एक रिहायशी और व्यावसायिक उपयोग वाली इमारत में आग लगने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में कम से कम आठ बच्चे और पांच महिलाएं भी शामिल हैं। यह हादसा हाल के वर्षों में हैदराबाद की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक माना जा रहा है।

Advertisement

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement