रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सोनिया साय ने रायपुर नगर निगम की महापौर मिनल चौबे को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने X पोस्ट पर लिखा, “रायपुर नगर निगम की महापौर मिनल चौबे जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्रीराम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।”
Flipkart : दिवाली सेल में फिर iPhone 16 पर शानदार डिस्काउंट, खरीदने से पहले जानें पूरी डील
मिनल चौबे छत्तीसगढ़ की एक वरिष्ठ राजनेत्री हैं और 2025 से रायपुर की मेयर के रूप में कार्यरत हैं। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से संबंधित हैं। इससे पहले मिनल चौबे ने रायपुर नगर निगम में विपक्ष के नेता के रूप में भी काम किया है। उन्होंने रायपुर के खूबचंद बघेल वार्ड से लगातार तीन बार पार्षद का पद संभाला है, जिससे उनका नगर निगम और स्थानीय राजनीति में अनुभव और पकड़ मजबूत हुई है।
इस शुभ अवसर पर कई नेताओं और नागरिकों ने भी मिनल चौबे को जन्मदिन की बधाई दी।