सीएम योगी ने किया एलान, नया कॉरपोरेशन करेगा युवाओं को आत्मनिर्भर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के कामगारों और युवाओं के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित “रोजगार महाकुंभ” में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में काम करने वाले हर व्यक्ति को रोजगार और नौकरी की गारंटी दी जाएगी।

Aaj Ka Rashifal 18 August 2025: आज इन राशियों को सकता है अधिक फायदा, ये भी हो जाएंगे मालामाल; पढ़ें दैनिक राशिफल

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही एक नए कॉरपोरेशन का गठन करेगी। इस कॉरपोरेशन का मुख्य काम यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कामगार को उसकी योग्यता और मेहनत के अनुसार न्यूनतम वेतन मिले और उसके वेतन में किसी भी प्रकार की अनुचित कटौती न हो।

Advertisement

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस पहल का मकसद केवल नौकरी देना नहीं है, बल्कि कामगारों के अधिकारों की रक्षा करना भी है। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति बेरोजगार न रहे। जो भी काम करना चाहता है, उसे सम्मानजनक और सुरक्षित रोजगार मिले।” यह कदम राज्य में श्रम कल्याण और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement