Compensation Deduction: धरतीपुत्रों का दर्द छलका, मुआवजे में कटौती से किसान पहुंचे उबाल पर

Compensation Deduction दुर्ग, 9 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 400 केवी विद्युत ट्रांसमिशन टावर परियोजना को लेकर किसानों का आक्रोश अब सड़कों पर फूट पड़ा है। गुरुवार को जिले के लगभग 19 गांवों से आए हजारों किसानों ने कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए उचित मुआवजा न मिलने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और अधिक उग्र होगा।

Public Obscenity : सरेआम अश्लीलता कपल ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखासरेआम अश्लीलता कपल ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखा

आत्मदाह की कोशिश से बढ़ा तनाव

प्रदर्शन के दौरान उस समय तनाव चरम पर पहुंच गया जब एक किसान नेता ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया, लेकिन इस घटना ने किसानों के आक्रोश और हताशा को स्पष्ट कर दिया।

Advertisement

Passenger Bus Accident : नेशनल हाइवे-63 जाम घंटों बाधित रहा यातायात, लगी लंबी कतार

क्या है मामला?

किसानों का कहना है कि मेड़ेसरा पावर ग्रिड से धमतरी जिले के कुरूद तक बिछाए जा रहे विद्युत ट्रांसमिशन टावरों के चलते उनकी कृषि भूमि प्रभावित हो रही है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement