CG News : सर्पदंश का लिया मुआवजा, अब 18 महीने बाद कब्र खोदकर बाहर निकाला गया शव, फिर से होगा पोस्टमॉर्टम

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से फर्जी सर्पदंश का मामला सामने आया है. लगभग 18 महीने बाद एसडीएम और तहसीलदार की मौजूदगी में दफन किए गए शव को बाहर निकाला गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स के मर्चूरी भेजा गया.

CG – बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने सोते हुए छोटे भाई पर किया हथौड़े से हमला

दरअसल, यह पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के पोड़ी गांव के निवासी शिव कुमार घृतलहरे की मौत से जुड़ा हुआ है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शिव कुमार ने 12 नवंबर 2023 को जहर खा लिया था और 14 नवंबर को उसकी मौत हो गई थी। आरोप है कि मौत के बाद वकील और डॉक्टर ने परिजनों के साथ मिलकर सर्पदंश की झूठी रिपोर्ट तैयार की और इसके आधार पर सरकार से मुआवजा प्राप्त कर लिया.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने 8 मई को वकील, डॉक्टर और मृतक के परिजनों समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. बताया जा रहा है कि परिजनों और वकील ने मिलकर मौत को सर्पदंश का मामला बताने की कोशिश की ताकि शासकीय मुआवजा राशि चार लाख रुपये प्राप्त किया जा सके. इस साजिश का मास्टरमाइंड वकील कामता साहू है, जबकि सिम्स की डॉक्टर प्रियंका सोनी पर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का आरोप है.

राजधानी में हादसा, विश्व साइकिल दिवस के लिए लगाया गया सेटअप गिरा, मजदूर को आई चोट…

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 420 और 120बी समेत अन्य गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है और कार्रवाई की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है. घटना के लगभग 18 महीने बाद शव को कब्र से निकालकर सिम्स मरच्यूरी भेजा गया. इस प्रक्रिया के दौरान बिल्हा एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement