रायगढ़ मरीन ड्राइव अतिक्रमण: कांग्रेस ने गठित की जांच टीम, मौके का निरीक्षण कर तैयार करेगी रिपोर्ट

रायगढ़। जेल पारा और प्रगति नगर में मरीन ड्राइव परियोजना के लिए घरों को तोड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. यहां स्थित घरों पर बुलडोजर कार्रवाई के विरोध में आज सुबह फिर कांग्रेस नेताओं ने मोर्चा खोल दिया. निगम का दस्ता जब घरों को तोड़ने के लिए पहुंचा, तो बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रकाश नायक, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसके बाद प्रशासन के बुल्डोजर कार्रवाई के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक जांच टीम गठित कर दी.

एक गेंद पर ही 3 बार रन आउट होने से बचे बल्लेबाज, फील्डर्स हुए नाकाम; अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन

Advertisement

इस टीम के संयोजक पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल बनाए गए हैं. जांच टीम में प्रदेश के पांच विधायक, कांग्रेस नेता सलीम, जिला अध्यक्ष (ग्रामीण) नगेंद्र नेगी और शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला को भी शामिल किया गया है.

Viral Video : खाकी वर्दी हुई शर्मसार! शराब के नशे में धुत्त आरक्षक भट्टी के पास नजर आया लड़खड़ाते…

पुलिस बल की रही तगड़ी तैनाती
तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर रखा था. विरोध के दौरान कांग्रेस नेताओं और पुलिस के बीच जमकर बहस और नोकझोंक हुई.

कांग्रेस ने लगाए तानाशाही के आरोप
कांग्रेस नेताओं ने निगम और प्रशासन पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के घर उजाड़ने की कोशिश का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. नेताओं ने स्पष्ट किया कि उनका आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक गरीबों के साथ अन्याय बंद नहीं किया जाता.

गिरफ्तारी के बाद भी प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी
पूर्व विधायक प्रकाश नायक समेत वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे गरीबों के हक की लड़ाई जारी रखेंगे और जल्द ही बड़े स्तर पर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.

पुलिस ने प्रदर्शन कारियों को गरिफ्तार कर रखा खुले मैदान में

वहीं कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का आंदोलन जारी है. इसी दौरान आंदोलन में शामिल महिला कांग्रेस की एक कार्यकर्ता उर्दना पुलिस लाइन पर बेहोश हो गई. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को खुले मैदान में रखा गया है, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है.

तनाव का माहौल

मोहल्ले में अब भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है. कांग्रेस जांच दल जल्द ही घटनास्थल का दौरा कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement