Content control on social media: कर्नाटक हाईकोर्ट ने ‘एक्स’ को दिया जवाब

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार नवरात्र के अवसर पर पूर्वदशम और दशमोत्तर कक्षा के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करेंगे। चालू सत्र में विद्यार्थियों को वजीफा देने की प्रक्रिया 26 सितंबर से ही शुरू होगी। पहले चरण में लगभग 3.95 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।

Center’s gift in Navratri: पीएम उज्ज्वला योजना के तहत 25 लाख मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

यह पहली बार है जब छात्रवृत्ति वितरण का सिलसिला सितंबर माह में शुरू होगा। इससे पहले यह वितरण कार्य दिसंबर माह में किया जाता था। मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में विद्यार्थियों को लाभ प्रदान करेंगे।

Advertisement

बताया गया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण और समाज कल्याण विभागों ने छात्रवृत्ति योजनाओं में एकरूपता लाने के लिए संयुक्त योजना बनाई है। इसी के तहत इस बार समय से पूर्व छात्रवृत्ति वितरण का निर्णय लिया गया। पहले चरण के वितरण के लिए संशोधित समय सारिणी भी जारी कर दी गई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement