Country Made Pistol Arrested: सूबेदार सिंह यादव पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज

Country Made Pistol Arrested दुर्ग (छत्तीसगढ़): भिलाई के वैशाली नगर क्षेत्र में देशी कट्टा लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूबेदार सिंह यादव के रूप में हुई है, जो समाजवादी पार्टी का पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष रह चुका है। आरोपी के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

JNU Controversy : जेएनयू में फिर बवाल छात्रों और पुलिस के बीच झड़प, 28 छात्र हिरासत में

घटना का पूरा विवरण:

दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को वैशाली नगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि जवाहर नगर स्थित मां शारदा ट्रेडर्स के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर आम लोगों को धमका रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर रवाना की गई।

Advertisement

Bihar Elections 2025 :सीट बंटवारे पर महागठबंधन में मचा घमासान, अब तक नहीं बनी सहमति

मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपी को चारों ओर से घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सूबेदार सिंह यादव पिता रामजीत सिंह (उम्र 52 वर्ष) बताया। वह कैलाश नगर थाना जामुल का निवासी है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement