अयोध्या। पगलाधारी गांव में हुए सिलेंडर ब्लास्ट हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। इस दर्दनाक घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
Scorpio Stunt : युवती ने चलती स्कॉर्पियो पर किया खतरनाक स्टंट, वाहन मालिक पर चालान
सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि अयोध्या की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की।
हादसे पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आप सांसद संजय सिंह ने भी शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।