क्या आप किसी दिन भी दाढ़ी, मूँछ और बाल बनवा लेते हैं? अब से न करें ये भूल, जानिए कौन सा दिन होता है अशुभ

अक्सर लोग रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण सैलून में जाकर दाढ़ी-मूंछ बनवा लेते हैं. जो कि शास्त्र के अनुसार ठीक नहीं है. बाल कटवाने के संबंध में हमारे धार्मिक ग्रंथो जैसे- शिव पुराण,गरुड़ पुराण और महाभारत के अनुशासन पर्व में क्षोर कर्म अर्थात बाल कटवाने और मुंडन से संबंधित नियमों और मान्यताओं का प्रमुख रूप से उल्लेख किया गया है. इसके अलावा अन्य धार्मिक ग्रंथों एवं पुराणों में भी बाल कटवाने और मुंडन के नियमों को निर्दिष्ट किया गया है.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ जारी: नेशनल पार्क क्षेत्र में तीन नक्सलियों का खात्मा, भारी मात्रा में हथियार मिले

किस दिन दाढ़ी, मूंछ नहीं बनवाना चाहिए

पुरुषों को विशेष रूप से, सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार के दिन बाल और दाढ़ी नहीं बनानी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एवं धार्मिक ग्रंथो में ऐसा माना जाता है कि इन दिनों में क्षोर कर्म करने से स्वास्थ्य खराब होना एवं अकाल मृत्यु का योग बनता है और आयु भी कम होती है.

Advertisement

सोमवार

जो व्यक्ति भगवान शिव की भक्ति करता है और अपने पुत्रों की उन्नति चाहता है, उसे सोमवार के दिन दाढ़ी बाल नहीं काटना चाहिए.

मंगलवार

मंगलवार के दिन दाढ़ी बाल बनवाने से साहस एवं पराक्रम में कमी आती है और भाइयों एवं सालों से व्यर्थ का झगड़ा होता है. यह दिन हनुमान जी की आराधना का दिन है. इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.

गुरुवार

बृहस्पतिवार के दिन दाढ़ी एवं बाल बनाने से हमारे ज्ञान एवं आध्यात्मिक उन्नति में कमी आती है.

शनिवार

शनिवार का दिन कर्म फल प्रदाता त्रिकालदर्शी दंड नायक शनिदेव का दिन होने के कारण बाल और दाढ़ी नहीं बनवाना चाहिए. शनि देव इससे रुष्ट हो सकते हैं और आपके जीवन में घोर संकट गरीबी, कष्ट और दुर्घटना में वृद्धि हो सकती है. इस दिन बाल कटवाने से धन का नाश भी होता है.

Aaj Ka Rashifal 7 June 2025: शनिदेव इन 3 राशियों पर बरसाएंगे कृपा, आज बनेंगे बिगड़े काम, पढ़ें दैनिक राशिफल

किस दिन बाल दाढ़ी बनवाना चाहिए

बुधवार

बुधवार एवं शुक्रवार को बाल दाढ़ी बनवाने के लिए शुभ माना जाता है. बुधवार बुध ग्रह एवं गणेश जी का दिन है. इस दिन बाल कटवाने से बुद्धि एवं ज्ञान की वृद्धि होती है.

शुक्रवार

शुक्रवार को दाढ़ी एवं बाल काटने से शुक्र देव साफ प्रसन्न होते हैं और हमें धन संपत्ति, भोग विलास की वस्तुओं, दांपत्य जीवन में सुख एवं प्रेम आकर्षण में वृद्धि करते हैं.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement