तहखाने में छिपाकर रखा था ड्रग्स 1.15 करोड़ रुपए की संपत्ति फ्रीज

बिलासपुर : ड्रग्स व नशे के अन्य कारोबार से बनाई 1.15 करोड़ की संपत्ति को सफेमा कोर्ट ने फ्रीज किया है. सिविल लाइन पुलिस ने प्रकरण बनाकर कोर्ट में पेश किया था. इसमें सफेमा कोर्ट ने सुनवाई करते हुए संपत्तियों को फ्रीज करने का आदेश दिया है. आरोपी ने ड्रग्स के कारोबार से जमीन खरीद कर ढाबा खोल लिया था. ढाबे में ड्रग्स छुपाने के लिए तहखाना भी बनाया था. पुलिस ने ढाबे की जमीन, ढाबा, ढाबे के सामान को जब्त कर साफेमा कोर्ट में प्रकरण भेजा है.

ब्रांड की बोरियों में बेचा जा रहा लोकल चावल, दो राइस मिलरों पर FIR की तैयारी

सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान चेतना विरुद्ध नशा के तहत बिलासपुर पुलिस ने नशे के अवैध व्यापार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति जब्त की है. एसएसपी रजनीश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी श्याम श्रीवास और उसकी पत्नी सरोज श्रीवास की 1.51 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की चल-अचल संपत्ति फ्रीज की गई है. जांच में यह सामने आया कि आरोपी दंपति मादक पदार्थों का संगठित कारोबार चला रहे थे, जिससे अवैध रूप से मोटी कमाई कर रहे थे. इसी आय से उन्होंने ढाबा, फर्नीचर और घरेलू उपकरणों सहित विभिन्न संपत्तियां अर्जित की है.

Advertisement

शर्मसार होती रही मानवता, बाल श्रम निषेध दिवस के दिन किसान ने नाबालिग को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा

आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहासः पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि श्याम श्रीवास के विरुद्ध एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट के तहत कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वहीं सरोज श्रीवास पर भी एनडीपीएस के मामले पंजीबद्ध हैं. दोनों पूर्व में जेल जा चुके हैं. बिलासपुर पुलिस द्वारा अब तक कुल 15 व्यक्तियों की लगभग 5.5 करोड़ रुपए

मूल्य की संपत्तियां सफेमा न्यायालय को भेजी हैं. इनमें से 13 लोगों की संपत्ति को सफेमा कोर्ट द्वारा वैध ठहराया गया है, जबकि एक मामला अभी विचाराधीन है. इन संपत्तियों में प्लॉट, वाहन, बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट व बीमा पॉलिसियां सम्मिलित हैं.

ये संपत्ति जब्त की गई

संपत्तियों में ग्राम पांड में 20  डिसमिल कृषि भूमि, उस पर बना पक्का ढाबा भवन, दो-दो आइसक्रीम व कोल्ड ड्रिंक फ्रीजर, टीवी, तीन कूलर, एक 6 सीटों वाला सोफा सेट, वाटर प्यूरिफायर और एक चिड़ीमार बंदूक शामिल हैं. इन सभी संपत्तियों को एनडीपीएस के अंतर्गत फ्रीज कर सफेमा विशेष न्यायालय को पुष्टि हेतु भेजा गया है.

 

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement