ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बनाया भड़काऊ वीडियो, बेंगलुरू पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऑपरेशन सिंदूर नाम से भारतीय सेना द्वारा एक ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन को लॉन्च करने का मकसद था पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेना। इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान ने 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया। इसके बाद जब पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया तो उसे हमारे डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। इसके बाद भारत ने फिर कार्रवाई शुरू की, जिसके बाद पाकिस्तान घुटनों के बल आ गया और उसने सीजफायर का प्रस्ताव दिया, जिसे भारत सरकार और सेना ने अपनी शर्तों पर मंजूरी दी है।

भाजपा द्वारा रायपुर में भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी

बेंगलुरू पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

इस बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अब तक कई ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित टिप्पणी की थी। ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के बेंगलुरू से सामने आया है। यहां पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में बेंगलुरू पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअशल शहर के मंगअम्मन पाल्या के रहने वाले नवाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि उसे बंदेपाल्या पुलिस ने जेल भेज दिया है। दरअसल जो वीडियो नवाज ने बनाया है, उसमें वह कह रहा है, ‘भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच संघर्ष के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी घर पर बम क्यों नहीं गिर रहे हैं। सारे फसाद की जड़ वही हैं। पाकिस्तान को मोदी के घर पर बम फेंकना चाहिए।’

Advertisement

CG News: मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित

मुंबई में भी पुलिस ने की कार्रवाई

ऑपरेशन सिंदूर के तहत इसी तरह महाराष्ट्र के कुर्ला क्षेत्र के निवासी 20 वर्षीय छात्र को सैन्य हमलों के संबंध में कथित रूप से भारत विरोधी टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं मुंबई के ही एक अन्य मामले में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। बता दें कि महिला ने ऑपरेशन सिंदूर को खारिज करने के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए महिला ने व्हाट्सऐप पर स्टेटस लगाया और कहा, ‘‘जब सरकारें लापरवाही से फैसले लेती हैं, तो इसकी कीमत सत्ता में बैठे लोगों को नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के निर्दोष लोगों को चुकानी पड़ती है।’’

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement