शादी समारोह में ED की रेड, महादेव सट्टेबाजी में लिप्त दूल्हा फरार

रायपुर: महादेव ऑनलाइन सट्टा एप मामले में रायपुर की ईडी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को जयपुर के कूकस स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में हुई एक भव्य शादी में ईडी ने छापेमारी की है. इस शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे थे और दुबई से लेकर भिलाई-रायपुर तक के 250 से ज्यादा मेहमान पहुंचे थे. ईडी ने वहां अईय्याशी कर रहे 3 मेहमानों को गिरफ्तार किया है, जबकि दूल्हा वहां से फरार हो गया.

CG NEWS: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने पर रायपुर में पहली बार हुई कार्रवाई, 111 वाहनों से वसूला गया जुर्माना…

जानकारी के अनुसार, जयपुर में सौरभ अहूजा की शाही शादी थी. सौरभ और उसका साथी हनी अहूजा पहले भोपाल में मामूली हालात में रहते थे. लेकिन महादेव सट्टा नेटवर्क से जुड़ने के बाद दोनों ने दुबई में कारोबार संभालना शुरू किया. किराए के मकान में रहने वाला सौरभ मंगलवार को शाही ढंग से 200 करोड़ खर्च कर शादी कर रहा था. इस दौरान ईडी ने दबिश दी. सौरभ को भनक लगते ही उसने हड़बड़ी में 7 फेरे लिए और वहां से फरार हो गया.

Advertisement

CRPF अधिकारी को डराकर 22 लाख की ठगी, 2 हफ्ते तक डिजिटल अरेस्ट रहा

सूत्रों के मुताबिक, महादेव बेटिंग नेटवर्क से जुड़े कई लोग समारोह में शामिल थे. ईडी को पहले ही सूचना मिल गई थी कि इस शादी में महादेव सट्टा ऐप से जुड़े लोग शामिल होंने आए हैं. इनपुट मिलने पर छत्तीसगढ़ की रायपुर ईडी यूनिट ने होटल में दबिश दी और अलग-अलग कमरों में ठहरे संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी. कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल डिवाइस और दस्तावेज जब्त किए गए हैं. ईडी ने दुल्हन से भी पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार ईडी को महादेव सट्टा की जांच के दौरान मनी लॉन्डरिंग में कारोबारी सौरभआहूजा का लिंक मिला. सट्टेबाजी में गिरफ्तार आरोपियों से सौरभ का लेन-देन था. उसे हवाला के माध्यम से मोटी रकम मिली.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement