हाथी का आतंक, ट्रक ड्राइवर ने रिवर्स कर बचाई जान

बालोद। जिले के दल्ली राजहरा-महामाया माइंस रोड पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। सड़क पर अचानक एक दंतेल हाथी आ गया। सामने से हाथी को अपनी ओर आता देख हाईवा ट्रक चालक घबरा गया। हाथी ट्रक के बेहद करीब पहुंच चुका था, लेकिन चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को रिवर्स कर अपनी जान बचाई।

08 September Horoscope : इस राशि के जातकों की मेहनत रंग लाएगी, व्यापार में रहेगा उतार-चढ़ाव …

राहगीरों ने इस खतरनाक दृश्य को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। यह घटना दल्ली राजहरा वन परिक्षेत्र के बोइरडीह पंपहाउस के पास की है। हाथी की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है।

Advertisement

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, हाथी नलकसा और कुमुड़कट्टा होते हुए बोइरडीह की ओर बढ़ा है। सुबह करीब 8:45 बजे इसे कक्ष क्रमांक RF-143 में देखा गया। हालांकि जनहानि की कोई खबर नहीं है, लेकिन किसानों की फसलों को नुकसान जरूर हुआ है।

बताया जा रहा है कि हाथी अभी-अभी गोटुलमुंडा बैरियर को क्रॉस कर चुका है और उसकी गतिविधियों पर वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement