पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल।

रायपुर। राजनांदगांव जिले में हाल ही में हुई तीन हत्याओं की घटना ने छत्तीसगढ़ की सियासत में हलचल मचा दी है। इन घटनाओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा पर जमकर निशाना साधा है। बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से गृहमंत्री को तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।

प्रधानमंत्री मोदी देहरादून पहुंचे, मौसम बिगड़ने से धराली का हवाई सर्वेक्षण टला

भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में कहा, “राजनांदगांव में एक ही दिन में तीन हत्याएं हो गई हैं, और प्रदेश के गृहमंत्री एक घटिया फिल्म देखने और उसके प्रमोशन में व्यस्त हैं। जब राज्य में कानून व्यवस्था चरमरा रही है और लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, ऐसे में गृहमंत्री का यह रवैया बेहद गैर-जिम्मेदाराना है।” उन्होंने सीधे तौर पर गृहमंत्री पर अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।

Advertisement

बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब गृहमंत्री का ध्यान प्रदेश की सुरक्षा से हटकर फिल्मों पर लगा हुआ है, तो ऐसे में जनता की सुरक्षा कौन सुनिश्चित करेगा? उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह की घटनाओं के लिए गृहमंत्री सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं और उन्हें अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

गौरतलब है कि राजनांदगांव में तीन लोगों की हत्या की खबर ने पूरे प्रदेश में सनसनी फैला दी है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विपक्ष लगातार सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है, और भूपेश बघेल का यह बयान उसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। हालांकि, इस मामले में अभी तक गृहमंत्री विजय शर्मा की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement