बेलपत्र से लेकर नंदी की सेवा तक, सावन में इन सात उपायों से बरसेगा महादेव का आशीर्वाद

Sawan 2025 lord shiva puja procedure: शिव कृपा बरसाने वाले सावन महीने में अब कुछ दिन बाकी रह गये हैं. ऐसे में यदि आप अभी तक भगवान भोलेनाथ की साधना-आराधना और जप-तप आदि का लाभ नहीं उठा पाए हैं या फिर आपको लगता है कि आपकी पूजा का आपको पूर्ण फल नहीं प्राप्त हो पा रहा है तो आपको शिव पूजा से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों पर जरूर अमल करना चाहिए. सनातन परंपरा में शिव पूजा से जुड़े कुछ नियम और उपाय बताए गये हैं, जिसे करते ही न सिर्फ भगवान शिव बल्कि माता पार्वती समेत पूरे शिव परिवार का आशीर्वाद प्राप्त होता है. आइए कलयुग से जुड़े कष्टों को दूर करने और जीवन से जुड़ी कामनाओं को पूरा करने वाली शिव साधना के 7 बड़े उपाय के बारे में जानते हैं.

मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी 7 आरोपी बरी, जज ने कहा- “साध्वी बाइक की मालिक जरूर लेकिन बाइक उसके पजेशन में था इसका सबूत नहीं”

  • गंगाधर कहलाने वाले भगवान शिव की पूजा बगैर गंगाजल के अधूरी मानी जाती है. ऐसे में यदि आप श्रावण मास में उनका आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो उन्हें गंगाजल अवश्य अर्पित करें.
  • भगवान शिव की पूजा करते समय उन्हें सफेद चंदन अथवा भस्म से त्रिपुंड अवश्य लगाएं और प्रसाद स्वरूप स्वयं भी धारण करें. मान्यता है कि शिव का यह प्रसाद रूपी तिलक साधक को सभी प्रकार की बलाओं से बचाता हुआ सुख और सौभाग्य प्रदान करता है.
  •  श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा करते समय उनकी पूजा में प्रिय पुष्पों को चढ़ाने के साथ उनके प्रिय पत्र जैसे बेलपत्र, शमीपत्र, भांग का पत्र, आक का पत्र आदि जरूर चढ़ाएं.
  • श्रावण मास में महादेव की पूजा में मंत्र जप का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि भगवान भोलेनाथ आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी करें और आप पर हमेशा उनका आशीर्वाद बना रहे तो उनकी पूजा करते समय पंचाक्षरी अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जाप अवश्य करें.

आबकारी आरक्षक की परीक्षा में हाथों से कलावा काटने पर बढ़ा विवाद, हिन्दू संगठनों की शिकायत पर कलेक्टर ने गठित की चार सदस्यीय जांच समिति…

Advertisement

  • यदि आप चाहते हैं कि देवों के देव महादेव आप पर सदा प्रसन्न रहें तो आपको उनके गण नंदी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. हिंदू मान्यता है कि जिस प्रकार हनुमान जी की पूजा करने पर भगवान राम का आशीर्वाद शीघ्र ही प्राप्त होता है, उसी प्रकार नंदी की पूजा करने पर महादेव शीघ्र ही आपकी कामना को पूरा करते हैं. यही कारण है कि लोग शिवालय में नंदी के कान में अपनी मनोकामना को कहते हैं.
  • यदि आप चाहते हैं कि आपके परिवार में हमेशा प्रेम और सामंजस्य बना रहे तो आपको श्रावण मास में शिव के साथ उनके पूरे परिवार वाले चित्र को सामने रखकर पूजा करनी चाहिए. हिंदू मान्यता के अनुसार जो साधक शिव परिवार – भगवान श्री गणेश, भगवान कार्तिकेय, माता पार्वती और उनके वाहन नंदी की पूजा करता है, उससे भोलेनाथ शीघ्र ही प्रसन्न होते हैं और उस पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
  • यदि आप चाहते हैं कि आपकी शिव साधना ​शीघ्र ही फलदायी हो तो आप पवित्र मिट्टी से अंगूठे के बराबर पार्थिव शिवलिंग बना कर उसकी पूजा करें. मान्यता है कि पार्थिव शिवलिंग का सावन में विधि-विधान से अभिषेक करने पर शीघ्र ही शिव कृपा प्राप्त होती है.
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement