Gang of Scoundrels : RTO बेरियर पर सब इंस्पेक्टर और ड्राइवर से मारपीट

बलरामपुर। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बदमाशों ने आरटीओ चेक पोस्ट ऑफिस में घुसकर उप निरीक्षक और उनके ड्राइवर पर हमला कर दिया। घटना में सब इंस्पेक्टर सिद्धार्थ पटेल और उनके निजी चालक ओमप्रकाश राजवाड़े घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे चंदन यादव, कैलाश यादव, उपेंद्र उर्फ गोलू समेत 7-8 लोग आरटीओ बेरियर पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर विवाद करने लगे। देखते ही देखते आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट शुरू कर दी और लोहे के कड़े से हमला कर दिया।

money laundering case: रायपुर बना केंद्र, सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच में ED सबसे आगे

Advertisement

सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि इस विवाद की जड़ 1 जनवरी 2025 की घटना है, जब आरोपी चंदन यादव ने तेज रफ्तार में पिकअप चलाते हुए बेरिकेड पर चढ़ा दी थी। उसी घटना को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश बनी हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए बदमाशों ने यह हमला किया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement