Gangrel Madai: गंगरेल बांध किनारे भक्ति की बयार, मां अंगारमोती के दरबार में लाखों श्रद्धालु पहुंचे

Gangrel Madai धमतरी।  गंगरेल बांध के किनारे स्थित प्रसिद्ध मां अंगारमोती मंदिर में इस वर्ष भी पारंपरिक गंगरेल मड़ई मेला का भव्य आयोजन हुआ। दीपावली के बाद पहले शुक्रवार को आयोजित इस मड़ई में आस्था और परंपरा का अनोखा संगम देखने को मिला।

Proud Moment: पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों का सीएम विष्णुदेव साय ने लिया जायजा

मेला स्थल पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, वहीं 52 गांवों के देव विग्रहों ने भी इस पारंपरिक आयोजन में शामिल होकर धार्मिक माहौल को और अधिक पवित्र बना दिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में 11 सौ से अधिक निसंतान महिलाओं ने मां अंगारमोती के समक्ष पेट के बल जमीन पर लेटकर संतान प्राप्ति की मनोकामना मांगी।

Advertisement

Andhra Pradesh Accident : कारण बाइक का टकराव – बस के फ्यूल टैंक में फंसी बाइक से भड़की आग

महिलाओं ने हाथों में फूल, नींबू, अगरबत्ती और नारियल लेकर माता से आशीर्वाद मांगा। परंपरा के अनुसार, जमीन पर लेटी महिलाओं के ऊपर से मंदिर के पुजारी और बैगा गुजरते हैं, जिससे उन्हें माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होने का विश्वास किया जाता है।

ग्रामीण अंचल से आए श्रद्धालुओं ने कहा कि मां अंगारमोती उनकी हर इच्छा पूरी करती हैं। कई परिवारों ने बताया कि वर्षों पहले इसी मड़ई में मन्नत मांगने के बाद उन्हें संतान सुख प्राप्त हुआ था।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement