Gmail Notification Update : अब नोटिफिकेशन में दिखेगा अटैचमेंट प्रीव्यू, पढ़ना हुआ और आसान

Gmail Notification Update Gmail Notification Update
Gmail Notification Update

Gmail Notification Update : क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो दिनभर मोबाइल नोटिफिकेशन पर नजर गड़ाए रखते हैं? अगर हां, तो आपके लिए बड़ा अपडेट आया है। गूगल ने अपने Gmail ऐप के नोटिफिकेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव करना शुरू कर दिया है। यह अपडेट Android यूज़र्स के लिए धीरे-धीरे रोलआउट हो रहा है, जिससे अब ई-मेल पढ़ना पहले से काफी आसान हो जाएगा।

Dharmendra Passes Away : धर्मेंद्र का निधन, उसी दिन रिलीज हुआ उनकी आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर

Gmail का नया नोटिफिकेशन अपडेट: क्या बदला?

गूगल अब Gmail नोटिफिकेशन को और स्मार्ट और विज़ुअल बनाना चाहता है। इसी वजह से नए अपडेट में यूज़र्स को सिर्फ मेल का सब्जेक्ट और भेजने वाले का नाम ही नहीं, बल्कि अटैचमेंट का छोटा-सा प्रीव्यू भी दिखाई देगा।यह प्रीव्यू नोटिफिकेशन के दाईं ओर दिखाई देगा—ठीक वैसे ही जैसे WhatsApp या Telegram में फोटो / डॉक्यूमेंट प्रीव्यू आता है।

Advertisement

Gmail Attachment Preview: कैसे करेगा काम?

  • अगर ईमेल में फोटो, डॉक्यूमेंट, PDF या कोई भी फ़ाइल लगी है, तब

  • नोटिफिकेशन में ही उस अटैचमेंट का थंबनेल प्रीव्यू दिखेगा

  • यूज़र बिना ऐप खोले अंदाजा लगा सकेंगे कि मेल में क्या है

इससे ईमेल मैनेजमेंट पहले से तेज़ और आसान हो जाएगा।

किसे मिलेगा नया Gmail अपडेट?

  • नया फीचर केवल Android Gmail ऐप में शुरू हुआ है

  • अपडेट फेज़ वाइज़ रोलआउट हो रहा है

  • आने वाले दिनों में सभी यूज़र्स को यह सुविधा मिलने की उम्मीद है

यूज़र्स को क्या फायदा होगा?

Gmail का यह अपडेट खासतौर पर उन यूज़र्स के लिए फायदेमंद है जो

  • ऑफिस के ईमेल

  • डॉक्यूमेंट

  • फोटो

  • PDF रिपोर्ट
    अक्सर नोटिफिकेशन से ही चेक करना चाहते हैं।अब बिना ऐप खोले ही आप समझ सकेंगे कि मेल कितना जरूरी है।

यह फीचर WhatsApp जैसा क्यों लगता है?

गूगल ने इस फीचर को मैसेजिंग ऐप्स से प्रेरित होकर बनाया है।

  • WhatsApp

  • Telegram

  • Instagram DM

इन सभी में पहले से अटैचमेंट प्रीव्यू मिलता है। यही सुविधा अब Gmail में भी मिल रही है, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाएगा।

Spread the love
Advertisement