BOB के लॉकर से सोने के जेवर गायब, बैंक प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज

भिलाई: अपने कीमती गहनों और डाक्यूमेंट्र को सुरक्षित रखने लोग बैंक के लॉकर को सबसे ज्यादा सुरक्षित समझते है लेकिन अगर बैंक के लॉकर से ही गहने गायब हो जाए तो किस पर विश्वास किया जाए। ऐसा ही एक मामला भिलाई के बाइक ऑफ बड़ौदा का सामने आया। जहां बुजुर्ग दरोगा सिंह के कॉलर से 40 टोला सोने के जेवर गायब हो गए।

शराब घोटाला मामला : हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर की याचिका की खारिज, ACB की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती…

पिछले तीन महीने से पुलिस को लगातार शिकायत के बाद अब पुलिस ने इस मामले में बैंक प्रबंधन के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। आखिर दरोगा सिंह का 40 तोला सोना कहां गया ये बात हैरान कर देने वाली है। दरअसल भिलाई एचएसीएल से रिटायर होने वाले दरोगा सिंह ने साल 1982-83 में भिलाई के सिविक सेंटर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अपना खाता खुलवाया था। अपने जीवन भर की कमाई और पूंजी इस खाते में जमा करते गए। इसी बीच 1991 यह सोचकर लॉकर की सर्विस ली कि घर मे रखा 40 तोला सोना सुरक्षित रहेगा।

Advertisement

गृह मंत्री विजय शर्मा से मिले केरल बीजेपी के नेता अनूप एंटोनी

सालो से लॉकर सुरक्षित था। लेकिन इसी बीच कुछ महीने पहले दरोगा से को बैंक वालों ने यह कहा कि लाकर काफी पुराने हो गए हैं और उनके मेंटेनेंस किया जाना है इसलिए वह अपना सामान अस्थाई लॉकर में सुरक्षित रख दें इसके बाद दरोगा सिंह ने अपने सोने के गने अस्थाई लॉकर में रख दिए लेकिन जब लॉकर का मेंटेनेंस हो गया और उन्हें दोबारा उसे लाकर में सामान शिफ्ट करने बुलाया गया तब उनके पैरों को नीचे से जमीन खिसक गई क्योंकि उसे अस्थाई लॉकर से सारे गहने गायब थे।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement