रायपुर – हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर एक बार फिर पुलिस के रडार पर है। प्रॉपर्टी डीलर दशमीत चावला से मारपीट के मामले में आरोपी रोहित फरार है। पुलिस ने भाटागांव स्थित उसके घर पर छापा मारा तो करोड़ों की संपत्ति बरामद हुई है।
प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट और धमकी देने के बाद आरोपी रोहित सिंह तोमर फरार हो गया। पीड़ित दशमीत चावला ने बताया कि 31 मई को VIP रोड स्थित क्लब के बाहर रोहित ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज और मारपीट की। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने घर से बरामद किए ये सामान:
-
₹35 लाख नकद
-
734 ग्राम सोने के गहने
-
125 ग्राम चांदी
-
बीएमडब्ल्यू, थार और ब्रेजा जैसी महंगी गाड़ियां
-
नोट गिनने की मशीन
-
पिस्टल, रिवॉल्वर और जिंदा कारतूस
-
कई जमीनों के दस्तावेज, हिसाब-किताब के रजिस्टर
-
5 लोहे की तलवारें
आर्म्स एक्ट में भी केस दर्ज
तलाशी के दौरान हथियार मिलने के बाद पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में भी केस दर्ज किया है। अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
पुराना रिकॉर्ड: पहले भी चला चुका है खौफ का साम्राज्य
रोहित तोमर एक निगरानी बदमाश है और उस पर रायपुर के अलग-अलग थानों में 9 से ज्यादा केस दर्ज हैं। इसमें मारपीट, सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग और धमकी जैसे संगीन अपराध शामिल हैं।
एक साल पहले हाइपर क्लब फायरिंग केस में भी उसे गिरफ्तार किया गया था। तब पुलिस ने आधा सिर मुंडवा कर उसका जुलूस भी निकाला था।
“गोल्डन मैन” और सूदखोरी का काला कारोबार
पुलिस को जानकारी मिली है कि रोहित “गोल्डन मैन” के नाम से जाना जाता है और वह 10% मासिक ब्याज पर पैसे देता था। समय पर पैसे न देने पर वह मारपीट और धमकी देता था।
अब जब उसके घर से इतनी संपत्ति मिली है, पुलिस उसके अवैध धंधों और नेटवर्क की भी जांच कर रही है।