iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी: WhatsApp ला रहा है Liquid Glass डिजाइन, बदलेगा ऐप का पूरा लुक

नई दिल्ली। WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स लेकर आता रहता है। अब कंपनी iOS यूजर्स यानी iPhone इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ा विजुअल बदलाव करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक WhatsApp के नए Beta अपडेट में यह जानकारी सामने आई है कि कंपनी iOS 26 के लिए Apple का नया Liquid Glass डिजाइन अपनाने जा रही है।

इस बदलाव के बाद WhatsApp का लुक पूरी तरह बदल जाएगा और यूजर्स को बिल्कुल नया अनुभव मिलेगा।

राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ बयान पर BJP का पलटवार, कहा- उनकी बातें पूरी तरह समझ से परे

Advertisement

क्या है Liquid Glass डिजाइन?
Apple जल्द ही iOS 26 का स्टेबल अपडेट जारी करने वाला है। इस अपडेट में यूजर्स को Liquid Glass इंटरफेस मिलेगा। इसकी खासियत यह है कि इसमें ग्लास जैसी पारदर्शिता (transparency) और बेहद स्मूद फ्लूइड विजुअल इफेक्ट्स होंगे, जो ऐप्स के लुक और फील को और आकर्षक बना देंगे।

अगर WhatsApp यह अपडेट लेकर आता है तो iPhone यूजर्स को चैटिंग और ऐप इस्तेमाल करने का अनुभव अब तक के मुकाबले कहीं ज्यादा मॉडर्न और स्टाइलिश मिलेगा।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement