पान से काम बनाएंगे हनुमान, जानें मंगलवार के दिन किन चीजों को चढ़ाने से बरसेगा बजरंगी का आशीर्वाद

Tuesday Worship Tips: सनातन परंपरा में मंगलवार का दिन शक्ति के पुंज माने जाने वाले हनुमान जी (Lord Hanuman) की साधना-आराधना के लिए अत्यंत ही शुभ माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार मंगलवार के दिन जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा विधि-विधान से करता है, बजरंगी उसके सारे कष्ट हर लेते हैं और उसके जीवन में सब मंगल ही मंगल होता है.​ जिस मंगलवार के दिन हनुमान जी की साधना शीघ्र ही फलदायी होती है, उस दिन उनकी पूजा के लिए कुछ सरल-सहज सनातनी उपाय बताए गये हैं, जिन्हें करने पर व्यक्ति सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूर्ण होती हैं. आइए जानते हैं कि आज किन उपायों को करने से आप पर बरसेगी बजरंगी की कृपा –

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश, छाया घना बादल, यहां बन रहा नया सिस्टम, जानें आपके शहर का हाल

पान से पूरी होगी मनोकामना 

Advertisement

सनातन परंपरा में पान (Paan) को बहुत ज्यादा शुभ और मंगलदायी माना गया है. हिंदू मान्यता के अनुसार इसमें देवी-देवताओं का वास होता है. यही कारण है कि प्रत्येक पूजा में पान का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है. यदि आप चाहते हैं कि आज मंगलवार के दिन हनुमान जी आपकी पूजा से शीघ्र ही प्रसन्न हों तो आपको उन्हें विशेष रूप से पान (betel leaf) अर्पित करना चाहिए. आज के दिन आप उन्हें पान की माला अथवा मीठा पान भोग लगाकर अर्पित कर सकते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी को मीठा पान का भोग लगाने से शीघ्र ही हनुमत कृपा बरसती है और साधक के जीवन में हमेशा मिठास और खुशियां कायम रहती है.

ED के खिलाफ कांग्रेस की आर्थिक नाकाबंदी आज, चेंबर ने समर्थन देने से किया इंकार, बताई यह वजह…

पूजा के इन उपायों से भी बरसेगी हनुमत कृपा 

  • मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आज आप उन्हें सिंदूर (Sindoor) का चोला चढ़ा सकते हैं. मान्यता है कि हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने से कुंडली में स्थित शनि और मंगल ग्रह से जुड़े दोष दूर होते हैं.
  • सनातन परंपरा में किसी भी पूजा से जुड़े भोग और प्रसाद का बहुत ज्यादा महत्व माना गया है. ऐसे में आज मंगलवार के दिन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए पूजा में बूंदी, बूंदी से बने लड्डू, चूरमा या फिर गुड़-चने का भोग जरूर लगाएं.
  • हिंदू मान्यता के अनुसार किसी भी देवी-देवता की पूजा में मंत्र जप, चालीसा (Hanuman Chalisa)  अथवा स्तोत्र आदि का बहुत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में आज मंगलवार के दिन हनुमान जी के दिन हनुमान को प्रसन्न करने के लिए आप अपनी सुविधा और श्रद्धा के अनुसार उनकी चालीसा, सुंदरकांड या फिर हनुमान जी के मंत्र (Lord Hanuman Mantra) ‘ॐ हं हनुमते नमः’ का जप कर सकते हैं. मंत्र और चालीसा आदि के इन उपायों को करने पर हनुमान जी आपके सभी मानसिक कष्ट को दूर करते हुए सुख-सौभाग्य प्रदान करेंगे.
Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement