भारी बारिश, रायपुर शहर के निचले इलाकों में जलभराव

रायपुर – आज सुबह से हो रही झमाझम बारिश और तेज हवाओं के कारण राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में सावन की झड़ी सी लग गई. जेठ के तपते महीने में अचानक हुई मूसलाधार बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी, वहीं शहर के निचले इलाकों में जलभराव की समस्या ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया. राजधानी के कई प्रमुख इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है.

केंद्र सरकार ने आयकर विभाग में किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त बने नवरतन सोनी, देखें लिस्ट…

लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात धीमा हो गया है और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दफ्तर जाने वालों के लिए परेशानी बढ़ गई है. रायपुर के अलावा दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई जिलों में भी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है.

Advertisement

Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि के लिए सकारात्मक परिणामों से भरा रहेगा दिन, पढ़ें 12 राशियों का हाल

छत्तीसगढ़ में सुबह से बदले मौसम के मिजाज को लेकर मौसम वैज्ञानिक BK चिंदालोहरे ने बताया कि राजनांदगांव से लेकर महासमुंद तक मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में हो रही बारिश कनविक्टिव डेवलपमेंट के कारण है. उन्होंने बताया कि यह एक स्थानीय मौसमी प्रक्रिया (लोकल फेनोमेना) है, जिसके चलते इन क्षेत्रों में बारिश हो रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल मानसून नारायणपुर और कोण्डागांव से आगे नहीं बढ़ा है.

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement