Homebound box office collection : Homebound के पहले दिन के कलेक्शन से जुड़ी पूरी खबर, जानें क्या कहा फिल्मकारों ने

Homebound box office collection नई दिल्ली। भारत की ओर से ऑस्कर के लिए ऑफिशियल एंट्री फिल्म ‘होमबाउंड’ 26 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में मिले स्टैंडिंग ओवेशन के बाद इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर लेकर दर्शकों की उम्मीदें थीं। लेकिन देशभर में लिमिटेड रिलीज के चलते फिल्म के पहले दिन की कमाई 29 लाख रुपये रही।

Conversion Prevention : नवरात्रि में धर्मांतरण रोकने विशेष अभियान, पंडालों में चेतावनी और हनुमान चालीसा का पाठ

धर्मा प्रोडक्शंस की यह फिल्म केवल 400 शो में रिलीज हुई, जिससे इसका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन सीमित रहा। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 11 बदलाव भी किए थे। इसके बावजूद ‘होमबाउंड’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित की है, जो इसके कंटेंट की मजबूती को दर्शाता है।

Advertisement

Relief In Delhi: जल बोर्ड ने पुराने बकाया बिलों पर ब्याज दर में की कटौती

फिल्म ने पहले दिन की कमाई से यह संकेत दिया है कि दर्शक इसे थिएटर में देखने के लिए सीमित संख्या में ही पहुंचे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या यह ऑस्कर तक अपनी पहचान कायम रख पाएगी।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement