ICC का बड़ा ऐलान, साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज को इस बेहतरीन अवॉर्ड से नवाजा

ICC की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है। साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मारक्रम को जून महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। मारक्रम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC फाइनल में शानदार प्रदर्शन के लिए इस अवॉर्ड से नवाजा गया है। WTC फाइनल में मारक्रम प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। मारक्रम ने अपने साथी खिलाड़ी कगिसो रबाडा और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका पछाड़ते हुए ICC का ये अवॉर्ड अपने नाम किया।

हवाई अड्डे पर उड़ान भरते समय प्लेन में लगी भीषण आग, धुएं का गुबार देख सहमे यात्री

WTC फाइनल में बल्ले से किया था कमाल

30 साल के सलामी बल्लेबाज मारक्रम ने WTC फाइनल में 207 गेंदों पर 136 रनों की शानदार पारी खेली और कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत साउथ अफ्रीका 282 रनों का लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार ICC खिताब अपने नाम किया। WTC फाइनल में मारक्रम ने बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी योगदान दिया। उन्होंने दोनों पारियों में एक-एक विकेट चटकाने का कमाल किया।

Advertisement

हेली मैथ्यूज ने चौथी बार जीता प्लेयर ऑफ द मथ अवॉर्ड

दूसरी तरफ वूमेन्स कैटेगिरी में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ यादगार प्रदर्शन के बाद चौथी बार प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता। मैथ्यूज, जिन्होंने इससे पहले नवंबर 2021, अक्टूबर 2023 और अप्रैल 2024 में यह पुरस्कार जीता था, साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स और हमवतन एफी फ्लेचर को पछाड़कर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर के बाद यह पुरस्कार चार बार जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं।

एक पेड़ माँ के नाम 2.0 वृक्षारोपण कार्यक्रम में सीएम साय हुए शामिल

वेस्टइंडीज की कप्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में 104 रन बनाए, जिसमें तीसरे मैच में लगाया गया अर्धशतक भी शामिल है। उन्होंने सीरीज में चार विकेट भी लिए। इसके बाद T20I सीरीज में भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। उन्हें दो अर्धशतकों की मदद से कुल 147 रन बनाए और 2 विकेट झटकते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Spread the love
Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement