बिलासपुर : IIM लखनऊ में पढ़ने वाले कोरबा जिले के छात्र ने पहले फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, जिसके बाद उसे प्यार और शादी करने का वादा कर रेप किया। इस दौरान उसने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बना लिया। छात्रा के केस दर्ज कराने के बाद आरोपी जेल में है।
छत्तीसगढ़ DMF घोटाले में बड़ी कार्रवाई, विशेष अदालत में पेश हुई विस्तृत चार्जशीट
लेकिन आरोपी युवक के परिजन अब छात्रा का करियर बर्बाद करने और सामाजिक दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इससे परेशान छात्रा ने बिलासपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह बिलासपुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। साल 2024 में फेसबुक से उसकी पहचान IIM लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर (23) से हुई। बातचीत में पता चला कि वो कोरबा का रहने का है। जिसके बाद ऐश्वर्य ने उससे दोस्ती की। फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे।
युवती ने बताया कि ऐश्वर्य कंवर ने जनवरी 2024 में उससे प्यार का इजहार किया, जिसके बाद शादी करने का वादा किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। इस दौरान युवक ने एक होटल में उससे मुलाकात की, जहां उनकी बातें हुई। युवक ने कहा कि दोनों स्वजातीय हैं और शादी कर साथ रहेंगे।
CG Crime – शिक्षिका हत्याकांड, साजिश कर्ता पति गिरफ्तार
युवती ने बताया कि 3 जून 2024 को युवक उससे मिलने बिलासपुर आया। इस दौरान उसने होटल में कमरा बुक कराया। युवती के मना करने पर युवक बोला कि अब हम शादी कर एक हो जाएंगे तो साथ रहने में क्या दिक्कत है। जिसके बाद युवती उससे मिलने होटल चली गई। यहां युवक ने उसके साथ रेप किया। युवती ने तारबाहर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि उसने अपनी शिकायत में पूरी कहानी बताई थी, जिसमें न्यूड वीडियो बनाने से लेकर ब्लैकमेल करने की जानकारी दी थी। लेकिन, पुलिस ने FIR में उसका उल्लेख ही नहीं किया है। पुलिस ने महज इसे प्रेम संबंध और शादी करने का झांसा देकर रेप करने का मामला बनाया है। जबकि, आरोपी युवक शातिर है और वो न्यूड वीडियो वायरल कर उसे परेशान कर सकता है।